उम्मेदराम ने राजकुमार के हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की


लोकसभा सदन में शून्यकाल के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भीलवाड़ा निवासी राजकुमार जाट के गुजरात के गोंडल (राजकोट) में हुए हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई।

गौरतलब है कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झबरकिया गांव निवासी राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट (गोंडल) में 04 मार्च की हत्या हो गई थी। पावभाजी व्यवसायी रतनलाल जाट के साथ रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे उनके होनहार बेटे राजकुमार जाट की हत्या के आरोप सत्ताधारी गोंडल पूर्व विधायक पति व वर्तमान विधायक पत्नी के पारिवारिक सदस्यों और उनके साथियों पर लगे हैं। जिनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है और गुजरात पुलिस भी उस विधायक के दबाव में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही हैं।

उम्मेदाराम ने आरोप लगाया है कि इस मामले में गुजरात पुलिस ने अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने और सबूत मिटाने का प्रयास किया है। इस घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है, लेकिन मृतक के शरीर पर 48 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस घटना के 16 दिन बाद भी अभी तक FIR दर्ज नहीं की है।

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में हुई यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतक राजकुमार के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए यदि केन्द्र सरकार गुजरात राज्य सरकार को निर्देशित करके इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा मंगवाकर सीबीआई जांच करवाएगी, तभी यह मामला निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हल हो ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय प्राप्त हो।

इस मामले को लेकर राजस्थान से गुजरात तक युवाओं के आंदोलन हो रहे हैं। भीलवाड़ा और नागौर समेत दूसरे जिलों में राजस्थान के युवा मृतक राजकुमार हत्याकांड़ की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। राजस्थान के कई सांसदों ने भी न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post