SDM पर कार्यवाही नहीं तो डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार


—एसडीएम मामले में सरकारी एवं ​प्राइवेट चिकित्सक खफा

जयपुर। पिछले दिनों बाड़मेर जिले के सेवदा ब्लॉक के एसडीएम बद्रीनाराण विश्नोई द्वारा एक ड्यूटी डॉक्टर रामस्वरूप रावत के साथ की गई बदसलूकी से प्रदेशभर के चिकित्सक नाराज हैं। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों ने आरोपी एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 


इसको लेकर जयपुर में एक अहम बैठक रखी गई, जिसमें अरिसदा, उपचार, आईएमए, पीएचएनएचएस, राजमेस और रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हुए। जयपुर के जेएमए में हुई इस अहम बैठक में निर्णय लिया है कि अगले पांच दिन में यदि एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई है तो शनिवार से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के सभी डॉक्टर पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। 


इस बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार को चेतावनी दी है कि चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार की स्थिति में प्रदेश के मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। दरअसल, एक सप्ताह पहले सेवदा के एसडीएम ने एक ड्यूटी डॉक्टर को धमकाते हुए वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद विवाद हो गया।


इस अवसर पर अरिसदा के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, आईएमए के डॉ. अनुराग शर्मा, उपचार की ओर से डॉ. दिनेश शाह, डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. बुद्धिप्रकाश शर्मा, पीएचएनएचएस की ओर से डॉ. तरुण पाटनी, राजमेस की ओर से डॉ. देवेंद्र यादव और रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post