रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देंगे इस्तीफा?


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ से हुए एक्सीडेंट में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर इस्तीफे का दबाव बन गया है। महाकुंभ में जा रही रेल में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और बड़ा एक्सीडेंट हो गया। 

इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं। घायलों में भी 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल सहित दूसरे हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरा तफरी क्यों मची? 

रेलवे की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री का पैर फिसलने से हुई। रेलवे स्टेशन के स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे ज्यादा भीड़ फुटओवर ब्रिज पर थी, वहीं पर एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट की चपेट में आए अधिकांश यात्री महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। वीकएंड होने के कारण महाकुंभ स्नान का कार्यक्रम बनाकर आए लोग देर रात ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 

जानकारी में आया है कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ अत्यधिक हो गई थी। भीड़ को काबू करने के लिए विशेष इंतजाम भी नहीं किये गये थे। रेलवे पुलिस बल भी उतना नहीं था कि भीड़ को काबू कर सके। रात के समय चलने वाले ट्रेन से प्रयागराज जाने का टिकट करवाने वाले यात्री इस एक्सीडेंट का शिकार हो गये। 

एक्सीडेंट के बाद रविवार सुबह रेल मंत्री अविश्वनी वैष्णव ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है। माना जा रहा है कि रेल मंत्री के ऊपर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के कारण इस्तीफा देने का काफी दबाव है, जिसको कम करने के लिए ही अमित शाह से मुलाकात कर अपनी पक्ष रखा है और घटना की पूरी जानकारी दी है। 

इससे पहले शनिवार को ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर भीड़ द्वारा बैरिकेड्स तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई थी। 

महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रेलवे, केंद्र सरकार और योगी सरकार ने इसको देखते हुए व्यवस्थाएं बढ़ाने पर जोर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post