जयपुर।
पिछले दिनों जयपुर में 10 छात्रों के बेहोश होने के बाद लगातार विवादों में रहे उत्कर्ष कोचिंग संस्थान संचालक निर्मल गहलोत के 19 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इनमें से 16 ठिकाने जोधपुर और जयपुर, इंदौर व प्रयागराज शामिल है। निर्मल गहलोत जोधपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ गुप्त सूचनाओं के आधार पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी थी। सभी 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम ने सभी लेपटॉप और निर्मल गहलोत का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। जानकारी में आया है कि पिछले दिनों एक 800 करोड़ की डील की गई थी, जिसके कारण छापे मारे गये हैं। आईटी टीम के सूत्रों ने बताया कि उत्कर्ष कोचिंग और फिजिक्स वाला के बीच पार्टनरशिप डील हुई थी, जिसके बाद अचानक से उत्कर्ष कोचिंग की गतिविधियों में फिजिक्स वाला का मैनेजमेंट संभालने लगा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस गतिविधि पर लगातार नजर रखे हुए था।
आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेरणा चौधरी के दिशा निर्देश पर आईटी डिपार्टमेंट ने सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो दोपहर बाद तक जारी थी। विभाग को पता चला था कि उत्कर्ष और फिजिक्स वाला के बीच 800 करोड़ की डील हुई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन किया गया था।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग के गोपालपुरा स्थित सेंटर पर अचानक 10 बच्चे बेहोश हो गये थे, जिसके कारण सेंटर को सील कर दिया गया था। हालांकि, बाद में निगम की जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया, लेकिन फिर भी जांच और कोचिंग, दोनों सवालों के घेरे में हैं।
Post a Comment