Popular

क्यों बदल जाती है ब्यूरोक्रेसी?



पूर्व सीएम गहलोत ने सवाल उठाए तो राजस्थान भाजपा की सरकार ने दो दिन में 108 आईएएस और 386 आरएएस ट्रांसफर कर दिए। आप सोचते होंगे अधिकारियों के ट्रांसफर क्यों होते हैं? दरअसल, इसके कोई पुख्ता नियम नहीं होते, लेकिन सामान्यतः: ट्रांसफर के तीन कारण होते हैं। अधिकारी को अपने अधीनस्थ से कार्य लेना होता है। लंबे समय तक एक जगह रहने से व्यक्तिगत संबंध बना लेते हैं जो अधिकारी को सही निर्णय लेने में कठिनाई उत्पन्न करते हैं। इसलिये सामान्यत: दो या तीन साल में इनका स्थानांतरण कर दिया जाता है। इनको 'रूटीन ट्रांसफर' कहते है। कई बार कार्य करने के दौरान प्रशासनिक हो जाती है तो मामले को दबाने या जांच के लिए उस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाता है। राजनीतिक कारणों से किये गए तबादले भी इसी श्रेणी में आते हैं। इस तरह के transfer 'जनहित ट्रांसफर' कहलाते है। इसी तरह से अधिकारी खुद ही अपने परिवार की समस्या, कार्य की समस्या या अन्य कारणों से भी स्थानांतरण मांगते हैं, ये 'Own cost transfer' कहलाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post