Popular

एक ही स्थान पर समस्त सुविधा - देवनानी



जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को यहां विधान सभा में विधायकों के लिए लगाये गये चार दिवसीय फास्ट टैग शिविर का शुभारम्भ किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस शिविर में विधान सभा सदस्यो को फास्ट टैग बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

अध्यक्ष देवनानी की पहल पर विधान सभा में लगाये गये इस शिविर से विधायकों को एक ही स्थान पर फास्ट टैग से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि विधायकों के लिए फास्ट  टैग के लिए एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 

फास्ट टैग का यह शिविर शुक्रवार 12 जुलाई, सोमवार 15 जुलाई और मंगलवार 16 जुलाई तक प्रात: 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक यह शिविर आयोजित किया गया है। राज्य में विधायकगण के लिए टोल छूट फास्ट टैग जारी किया जायेगा और अन्यै राज्य के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयोग के लिए वॉलेट में बैलेंस रखा जाना आवश्यक होगा। शिविर में विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के पहुँचने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के 

उप महाप्रबंधक हर्षित पारीक ने पुष्प गुच्छ  भेंट कर उनका स्वागत किया। विधान सभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, शिविर संचालन प्रभारी के.के. शर्मा, प्राधिकरण के सुरेश सैनी,  किशन गोपाल और विनोद मौजूद थे।  


क्रमांक : 333/11/07/2024

डा.लोकेश चन्द्र  शर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post