जोधपुर जिले में एक पति ने दुकान में घुस गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति फरार हो गया, जिसको तलाशने के लिए पुलिस प्रयास कर ही है। दोनों के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार फलोदी के खारा गांव निवासी 34 वर्षीय अनामिका बिश्नोई कस्बे में नारी कलेक्शन के नाम से दुकान करती थी। उसका पति सहीराम बिश्नाई पहले पत्नी के घर गया, जहां वह नहीं मिली। वहां पर उसने अपने बेटों को कहा कि आज या तो मैं नहीं या फिर तुम्हारी मां नहीं।
इसके बाद सहीराम कस्बे में अनामिका की दुकान पर पहुंचा। जहां उसकी पत्नी से बहस हो गई। इस दौरान उसने अपनी पिस्तौल निकालकर पत्नी के सीने में गोली मारकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने अनामिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, अनामिका बिश्नोई सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी, जिनके फेसबुक, इंस्टाग्राम, जैसी सोशल साइट्स पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं।
Post a Comment