कांग्रेस राज में राजस्थान अपराध, अराजकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, गौकशी, महिला संबंधी अपराध और साइबर अपराध में नंबर एक है, भाजपा को वोट देकर विकसित एवं सुरक्षित राजस्थान बनायें: योगी आदित्यनाथ
अपनी व्यस्तता, संघर्षों के बावजूद, विपरीत परिस्थितियों में लड़ते हुये सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिये जितना विपक्ष में रहते हुये कार्य किया जा सकता था, उसको किया, आशीर्वाद देकर भारी मतों से जितायें: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सतीश पूनियां ने आमेर की जनता को दण्डवत प्रणाम कर मांगा आशीर्वाद, किया निवेदन, 25 नवंबर को सनातन धर्म की रक्षा के लिये भाजपा को वोट देकर विजयी बनायें
जयपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमेर विधानसभा के दौलतपुरा में विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के समर्थन में भाजपा विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम के नारों के साथ करते हुये कहा कि, यहां भाजपा की विजय संकल्प सभा में आमेर के उपस्थित भाई-बहनों को राम-राम सा..
राजस्थान की धरती देश में भक्ति और शक्ति के संचार की भूमि रही है, उस राजस्थान के अंदर भक्ति, त्याग और बलिदान की बात करनी हो, देश के प्रति संपूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य करने की बात करनी हो तो पूरा देश राजस्थान की ओर आशा भरी निगाहों से देखता है।
यह वही राजस्थान है जहां महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और महाराजा सूरजमल जैसे महाप्रतापी राजाओं को जन्म देकर के इस धरा को सबके लिये पूज्य बनाया, पद्मिनी के जौहर और मीरां बाई की भक्ति से कौन परिचित नहीं है, राजस्थान की धरा को कोटि-कोटि नमन करते हुये आप सभी को ह्रदय से नमन करता हूं।
पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान को हर क्षेत्र में विकसित करने का काम किया था, राजस्थान की पूरे देश में पहचान बनाई थी।
राजस्थान को भाजपा के शासन में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ाने का काम किया था, भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के शासनकाल में गांवों-ढाणियों तक विकास की योजनायें पहुंचाने का काम किया गया।
आखिर पांच वर्ष में ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेस राज में राजस्थान विकास, पर्यटन, रोजगार देने में, किसानों की खुशहाली में नंबर एक पर नहीं है, अब राजस्थान अपराध में नंबर एक पर होता है, अराजकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, गौकशी, महिला संबंधी अपराध और साइबर अपराध में नंबर एक है राजस्थान, इसलिये आपसे अपील करने आया हूं कि भाजपा को वोट देकर विकसित एवं सुरक्षित राजस्थान बनायें।
एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन रहा है, वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, भारत का सम्मान बढ़ रहा है, मोदी जब किसी देश में जाते हैं तो उन्हें सम्मान दिया जाता है यह सम्मान मोदी के साथ-साथ देश के 142 करोड़ लोगों का सम्मान होता है।
कोई दुश्मन आज भारत की सीमाओं में घुसकर निर्दोष नागरिकों पर हमला नहीं कर सकता है, क्योंकि उसे मालूम है कि उसने दुस्साहस किया तो भारत के बहादुर जवान उसकी माद में घुसकर उसका काम तमाम भी कर सकते हैं।
मोदी सरकार ने धारा 370 को खत्म करके आतंकवाद का खात्मा कर दिया है, कांग्रेस ने नक्सलवाद और अलगाववाद दिया, लेकिन मोदी के नेतृत्व में हर समस्या का समाधान हो रहा है।
मोदी ने देश में हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, आइआइटी, वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की सौगात के साथ हर घर नल योजना से पानी पहुंच रहा है, विकास हर गांव हर गरीब तक पहुंचाने का काम हो रहा है।
मोदी सरकार का संकल्प है कि देश के संसाधनों पर पहला हक गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, किसान, नौजवान का है, समाज के प्रत्येक वर्ग का है, मोदी ने नारा दिया कि सबका साथ सबका विकास, यही रामराज्य की आधारशिला है।
कांग्रेस कहती थी कि राम और कृष्ण हुये ही नहीं, हमने कहा कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन मंदिर बनाने से पहले ढांचा हटायेंगे, गुलामी का ढांचा हटा, आज भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। कांग्रेस देश की समस्या का नाम है और भाजपा समस्या का समाधान है, यह आपको फर्क महसूस हो गया है।
राजस्थान देश को विपरीत परिस्थितियों में संबल देने वाली भूमि है, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने वाली भूमि, कला और स्थापत्य कला के साथ-साथ अपने शौर्य और पराक्रम के लिये पर्यटन, शौम्यता के लिये, आतिथ्य सत्कार के लिये हमारी राजस्थान की भूमि जानी जाती है।
मुझे याद है कि पांच वर्ष पहले भी यहां आमेर की धरा पर सतीश पूनियां के प्रचार के लिये आया था, मैं आपका आभारी हूं कि आपने यहां के सूखेपन को दूर करते हुये कमल खिलाने का काम किया था।
अपनी व्यस्तता, अपने संघर्षों के बावजूद, विपरीत परिस्थितियों में लड़ते हुये सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिये जितना विपक्ष में रहते हुये कार्य किया जा सकता था, उसको करने का प्रयास किया, आज पुन: भाजपा नेतृत्व ने उन्हें यहां आपके बीच भेजा है, आप सभी भाजपा और सतीश पूनियां को आशीर्वाद देकर भारी मतों से जितायें।
कांग्रेस 55 वर्षों तक सत्ता में रहकर जो काम नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने मात्र 9 वर्ष में करके दिखा दिया, 12 करोड़ गरीबों को शौचालय मिल गया, 4 करोड़ लोगों को आवास मिल गया, 4 करोड़ गरीबों के घरों में बिजली के कनेक्शन पहुंच गये, 10 करोड़ घरों में उज्ज्वला के कनेक्शन पहुंच गये, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन का लाभ पहली बार मिला है, सभी देशवासियों को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई।
कांग्रेस शासन में नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ होता है, पेपर लीक होता है, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इन्हीं माफियाओं के लिये हमने यूपी में खोज की है बुलडोजर की, आप देखते होंगे कि यूपी में बुलडोजर चलता है माफिया के ऊपर, यह डबल इंजन भाजपा सरकार की ताकत है।
पहले उत्तरप्रदेश में आये दिन दंगे होते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने से पिछले साढ़े 6 साल से कोई दंगा नहीं हुआ, आपने देखा होगा कि कांवड यात्राओं में चार-चार करोड़ लोग निकलते हैं कहीं कोई तिनका नहीं हिलता है, आयोजन पूरी भव्यता, उमंग और उत्साह के साथ होते हैं।
अयोध्या का दीपोत्सव भी देखा होगा दीपावली के दिन, यह दीपोत्सव के कार्यक्रम हर जगह होते हैं, सुरक्षा भी है और आस्था का सम्मान भी है।
आप राजस्थान के लिये सतीश पूनियां को एक बार फिर से कमल खिलाकर जयपुर भेजिये, मैं आपको आह्वान करने के लिये आया हूं कि जो लोग हम पर हंसते थे कि राम मंदिर के आंदोलन के दौरान कहते थे कि यह सपना कभी पूरा नहीं होगा, कांग्रेस ऐसे ही बोलती रहेगी और भाजपा इन सपनों का साकार कर रही है, आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
राम के साथ ही हमारा जन्म और जीवन दोनों बराबर जुड़े हुये हैं, लेकिन यह कांग्रेसी हमारे सनातन धर्मावलंबियों के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करते हैं।
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से रामलला अपने भव्य मंदिर मं 500 वर्षों के बाद विराजमान होंगे।
आपको यही आह्वान करने के लिये आया हूं कि आप सतीश पूनियां को जिताकर विधानसभा में जयपुर भेजिये, सतीश पूनियां को जिम्मे देता हूं कि आमेर विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन को लेकर करके 22 जनवरी के बाद अयोध्या जरूर पहुंचें, आप इस काम को करेंगे तो सतीश पूनियां 3 दिसंबर के बाद ट्रेन पहले से बुक करा लेंगे, बाकि अयोध्या में हम लोग देख लेंगे।
सतीश पूनियां ने संबोधित करते हुये कहा कि, जो राम को लाये हैं, ऐसे हम सबके आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमेर की धरती पर पधारे हैं, आमेर और राजस्थान की जनता की तरफ से आपका हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं कि आदरणीय संत योगी आदित्यनाथ हमें आशीर्वाद देने पधारे हैं।
आमेर की जनता ने ना मुझे रुकने दिया, ना झुकने दिया, आप सबके परिश्रम के पुरुषार्थ की बदौलत विकास और राष्ट्रवाद के विचार के मुद्दे पर 20 वर्षों बाद आमेर की धरती पर 2018 में स्वर्ण कमल खिला था।
मुझे अच्छे से याद है कि 1825 दिन, आपका यह भाई, आपका यह बेटा आपके सुख-दुख में खड़ा था। राजस्थान का इतिहास गवाह कि यह वह क्षेत्र था बुनियादी विकास को तरसता था, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हमने आमेर में 1500 करोड़ के विकास कार्य करवाये थे।
आपने मुझे विधायक का वोट दिया था, आपके वोट का चमत्कार देखिये कि आपके वोट की ताकत से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने सबसे बड़े प्रदेश का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य दिया।
लेकिन उन चुनौतियों के बीच में भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं कि मैं गरीब किसान के घर में पैदा हुआ, मुझे इतनी बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बनाना, यह केवल मेरा ही नहीं, यह आमेर से लेकर पूरे राजस्थान के किसानों और युवाओं का सम्मान था।
कोरोनाकाल के दो सालों की भीषण महामारी में आमेर परिवार का पोषण करना और भाजपा राजस्थान परिवार का रक्षण करना, आप सबको गर्व होगा कि 8 मिनट 36 सैकंड का प्रजेंटेशन हम सबके आदरणीय विश्व के लोकप्रिय एवं मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष हुआ था, प्रधानमंत्री मोदी ने हम लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुये कहा था कि, दुनिया में किसी राजनीतिक दल का सेवा का पराक्रम देखना हो तो राजस्थान भाजपा की इकाई से सीखना और समझना चाहिये।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमेर से लेकर पूरे राजस्थान में भोजन से लेकर राशन से लेकर उपचार तक सेवा करने का कार्य किया।
माताओं-बहनों से निवेदन करना चाहता हूं कि 2018 में विकास का एजेंडा था, आपका यह भाई, बेटा प्रतिकूलता में भी कांग्रेस सरकार से आपकी मांगों को लेकर सदन में लड़ा, सड़क पर भी लड़ा, सात बार जेल गया इस अराजक सरकार के खिलाफ, दो बार घायल हुआ, क्योंकि पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, माता-बहनों, दलितों और पिछड़ों का अपमान इस सरकार ने किया।
कानून व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी और तुष्टीकरण की पराकाष्ठा थी कि रामनवमी पर प्रतिबंध लगाने का काम इस सरकार ने किया, इस जनविरोधी सरकार से लड़ने का काम आपके भाई आपके बेटे सतीश पूनियां ने किया।
इसलिये सदन से सड़क तक संघर्ष को राजस्थान की जनता याद करती है और जनता ने संकल्प लिया कि हम इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और तीन चौथाई बहुमत की भाजपा सरकार बनायेंगे।
आपके सबके बीच में 10 वर्ष हो गये, आपके इस भाई और बेटे ने अपने पसीने से आमेर को सींचा है, जब पार्टी ने मुझे पूछा कि क्या सीट बदलनी है तो मैंने निवेदन किया कि मैं चूल्हे बदलने में विश्वास नहीं रखता, आमेर मेरा घर है, मैं जिउंगा तो आमेर के लिये मरूंगा तो आमेर के लिये।
आप लोग परिश्रम और पुरुषार्थ से प्रत्येक बूथ पर नरेन्द्र मोदी और सतीश पूनियां बनकर परिश्रम करेंगे, आपके इस अहसान का कर्ज मैं अपने खून से भी चुका पाऊं तो सौभाग्य समझूंगा।
आपसे निवेदन करना चाह रहा हूं कि हम एक नये आमेर और विकसित राजस्थान के लिये काम करेंगे, यहां पर्यटन और खेती को विकसित करने की संभावनायें हैं, डेयरी को विकसित करने की संभावनायें हैं, हमारे गरीब भाई-बहनों को पैरों पर खड़ा करने की संभावनायें हैं।
आप सबसे मेरा निवेदन है कि अपने-अपने बूथ पर 25 नवंबर को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर मुझे आशीर्वाद दीजिये, यह वोट सनातन धर्म की रक्षा के लिये होगा, यह वोट अराजक कांग्रेस सरकार के खिलाफ होगा, यह वोट आमेर की तरक्की का होगा।
Post a Comment