राजस्थान में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक- नितिन गडकरी


जयपुर, 17 नवंबर 2023।
 


भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि विकास को लेकर सदैव भाजपा की कटिबद्धता रहती है। भाजपा के मुख्य रूप से तीन  उद्देश्य हैं, जिसमें राष्ट्रवाद जो कि हमारी आत्मा है और राष्ट्र सर्वाेपरि यही भाव पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। दूसरा सुशासन और विकास और तीसरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक और सामाजिक चिंतन से अत्योंदय तक जो कि सामाजिक आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए जिनके पास रहने के लिए मकान व कपड़ा नहीं है उस दरिद्र को नारायण मानकर निरंतर सेवा करते रहना। लोकतंत्र में जब हम सत्ता में रहते हैं तो गुड गवर्नेंस के द्वारा इन उद्देश्यों को पूरा करना और विपक्ष में रहेंगे तो लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका में अपना काम करना यही हमारा उद्देश्य है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी इसी उद्देश्य को पूरा रखकर उनके नेतृत्व में सरकार में काम किया और 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी पार्टी को बहुत अच्छी मेजोरिटी मिली और इसी उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं। 


Watch Video:  एक भी गारंटी पूरी नहीं करेंगे अशोक गहलोत


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हमारा भारत विश्व गुरु बने अभी हम दुनिया में आर्थिक ताकत के रूप में उभरकर सामने आए हैं और भारत अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पांचवां बड़ा देश बना है। इसी रफ्तार से हम आगे चलकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। वहीं 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य को लेकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं। हमारी नीतियां गांव, गरीब, किसान और मजदूर का कल्याण करके हम किस प्रकार से प्रगति और विकास की ओर जा सकते हैं उसी के आधार पर हम काम कर रहे हैं। आज भारत में 5 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार में पक्के घर दिए गए जिसमें से 20 लाख परिवारों को राजस्थान में मकान मिले, भारत में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बने राजस्थान में 83 लाख परिवार को शौचालय मिले। वहीं जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ से अधिक परिवारों को पानी मिला, और राजस्थान में 40 लाख से अधिक परिवारों को किसान सम्मान निधि के तहत पैसा मिला। राजस्थान में हमने 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और हमने देशभर में 10 करोड़ से अधिक माता बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं। जिसमें से राजस्थान के 70 लाख से अधिक परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचे। 


Watch Video: वैभव गहलोत ने कहा अशोक गहलोत के कारण बुरी तरह हार रही कांग्रेस!

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान देश में 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया गया जिसमें करीब 4 करोड़ से अधिक राजस्थान के लाभार्थी हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी की है। लंबे समय से राजस्थान में पीने के पानी की उपलब्धता काफी कम थी जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन भी किया है। जब मैं जल संसाधन मंत्री था तब करीब पांच योजनाएं ऐसी थी जिसका बड़े पैमाने पर राजस्थान को फायदा हुआ। मेरे कार्यकाल के समय लखवाड बहु उद्देश्य परियोजना जो 5747 करोड़ की थी और 40 साल से लटकी पड़ी थी उसको हमने शुरू किया। इसमें छह राज्यों को पानी मिलना था जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में समझौता कराना था। कई सालों से इस तरह के 26 झगड़े चल रहे थे जिसमें से हमने 19 झगड़ों को समाप्त करवाया। 

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिन राज्यों के बीच पानी को लेकर झगड़ा चल रहा था इस परियोजना को शुरू करने के बाद 79 प्रतिशत शुद्ध पानी मिलेगा और राजस्थान की  34000 हैक्टेयर जमीन इससे सिंचिंत होगी। दूसरी रेणुका बांध परियोजना यह राजस्थान सहित अन्य राज्यों से जुड़ी परियोजना है जिसमें समझौता करवाया राजस्थान में इस योजना से करीब ढाई लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके बाद किसाऊ बांध परियोजना को चालू करवाया। राजस्थान की ताजेवाला बांध परियोजना वसुंधरा राजे की एक महत्वपूर्ण योजना थी इसे लेकर तत्कालीन मंत्री राम प्रताप मेरे पास आए इसके बाद हरियाणा से कई बार मीटिंग हुई और राजस्थान को 570 एमसीएम पानी देने की सहमति बनी। राजस्थान के सीकर और झुंझुनू को इस परियोजना का लाभ मिला। राजस्थान में साबरमती परियोजना, पार्वती चंबल संपर्क परियोजना, काली सिंध परियोजना के लिए काम किया। राजस्थान में गोबर से पेंट बनाने की आठ यूनिट वर्तमान में चल रही हैं, यह पेंट सामान्य पेंट से ज्यादा इको फ्रेंडली और विशेष रूप से सस्ता है। राजस्थान में 500 टन पेंट का उत्पादन हो रहा है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने इस पेंट को अनिवार्य कर दिया। 


Watch Video: जाट विरोधी अशोक गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा को बाहर क्यों किया?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में हम 41 हजार करोड़ की लागत से  तीन ग्रीन फील्ड हाईवे बना रहे हैं। दिल्ली जयपुर हाईवे पर भी काम चल रहा है जो कि दिसंबर जनवरी तक पूरा हो जाएगा। अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे का काम भी चल रहा है जो देश की तीन रिफाइनरी को जोड़ रहा है। अंबाला-कोटपूतली हाईव और जो सबसे मुख्य है वह है जयपुर-दिल्ली इलैक्ट्रिक हाईवे जिसमें पांच बसों को जोड़कर चलाया जाएगा। महज दो घंटे में जयपुर से दिल्ली की दूरी तय की जा सकेगी और इसका किराया भी डीजल बस से काफी कम होगा। इस हाईवे निर्माण में वन्य जीव क्रॉसिंग के लिए ऐतिहासिक काम किया गया है देश में पहली बार राजस्थान में 217 अंडरपास और सात आरओबी बनाए गए हैं। राजस्थान के सरिस्का टाईगर रिजर्व और मुकुंदरा हिल्स सहित रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान में ईको सेंसेटिव सुरंगे बनाई गई है जो भारत में पहली बन रही है। राजस्थान में जयपुर का ग्रीन फील्ड रिंग रोड वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जिसको टेक ऑफ किया गया उसमें सिर्फ 1261 करोड़ की लागत से 2020 तक काम हुआ और 2500 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर का 6 लेन रोड का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। यह रिंग रोड दिल्ली आगरा बाईपास से अचरोल चोमू तक बनेगा वहीं जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग वाले पुराने रोड की काफी समस्या थी जिसको किशनगढ़ तक सुधारा जाएगा इसके लिए 1100 करोड़ की लागत से काम शुरू करवाए गए हैं। 


Watch Video: गजेंद्र शेखावत ने अशोक गहलोत के 4 में से 3 पिलर गिरा दिये हैं!

आगामी अगस्त 2024 तक यह काम पूरा होगा। अलवर में जो एलिवेटेड रोड बन रहा है वह सरिस्का टाईगर रिजर्व से लेकर थानागाजी के स्वागत बोर्ड तक 2000 करोड़ की लागत से दो लेन का 23 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बना रहे हैं। इसका डीपीआर दिसंबर तक बन जाएगा इसमें हमारे द्वारा विशेष टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, मलेशिया और सिंगापुर से भी अच्छी तकनीकी इसमें काम ली जाएगी। राजस्थान की जनता पर हमें पूरा भरोसा है कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाएगी और विकास को चुनेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post