—सचिन पायलट द्वारा कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को दिये गये अल्टीमेटम का समय बीते चार दिन हो चुके हैं, लेकिन ना तो अभी तक अशोक गहलोत सरकार ने कुछ किया है और ना ही सचिन पायलट गुट की तरफ से कोई एक्शन हुआ है। जिस तरह से सचिन पायलट कैंप में चुप्पी छाई हुई है, उससे समर्थकों में शंका का भाव उत्पन्न हो रहा है। इधर, अशोक गहलोत राहत शिविरों के माध्यम से अपनी सरकार का जमकर प्रचार कर रहे हैं। गहलोत के मंत्री कहां हैं, यह तो पता नहीं, लेकिन वह खुद वन मैन आर्मी बनकर प्रचार करने में जुट हैं।
पायलट-बेनीवाल का जादुई प्लान और वसुंधरा की वापसी में क्या है?
Siyasi Bharat
0
Tags
Rajasthan
Post a Comment