Jaipur- राजस्थान में पहले समय पर बारिश नही होने से अन्नदाता परेशान थे और अब बारिश होने से कही पर कटी हुई तो कहीं खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे अन्नदाताओं की कमर टूट गई।
यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कही !
सांसद ने ट्वीट करके राजस्थान सरकार से खराब हुई फसलों का जल्द से आंकलन करके विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की साथ ही कहा कि सरकार को फसली बीमा कम्पनियों को पाबन्द करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाने की जरूरत है ताकि किसानों को क्लेम मिल सके !
Ye hi hai asli jansevk ki pahchan jo logo ke dukh card ko phale se hi lekar chalte hai
ReplyDeletePost a Comment