सीएचसी का औचक निरीक्षण करने गईं भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमला

Siyasi bharat: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीचो बीच 2 दिन पहले ही एंबुलेंस के चालकों के द्वारा रोटी मांग रही एक 22 साल की गर्भवती महिला के साथ गैंग रेप किया गया और उसके बाद उसका मुंह बंद करने के लिए पैसे और सामान देने का वचन दे दिया।

बीती रात भरतपुर की सांसद रंजीता कोली के द्वारा जब देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने जा रही थी, तब उनके ऊपर हमला किया गया है। औचक निरीक्षण कर वापस लौट रहीं सांसद पर धरसोनी गांव के पास बदमाशों ने हमला बोल दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया।
https://twitter.com/RanjeetaKoliMP/status/1397997372777529345?s=19

सांसद के द्वारा कहा गया है कि जब वह रात को हमला होने के बाद बेहोश हो गई थी, तभी पुलिस को फोन की गई और पुलिस के द्वारा 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचने का कार्य किया, जबकि जिला कलेक्टर के द्वारा कई बार फोन करने पर भी नहीं उठाया गया।

https://twitter.com/RanjeetaKoliMP/status/1397997381258407946?s=19

गौरतलब है कि रंजीता कोहली के द्वारा भरतपुर में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किए जाने की बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि जिले में प्रतिदिन 5000 से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट होने चाहिए। कोरोना के आंकड़े राज्य सरकार छिपा रही है।

https://twitter.com/RanjeetaKoliMP/status/1397924090418110474?s=19

इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है, कल रात भरतपुर के वैर CHC का औचक दौरा करने जा रही सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ है। एक तरफ़ रोटी माँगती महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं, दूसरी तरफ़ जनप्रतिनिधि पर क़ातिलाना हमला, सीएम अशोक गहलोत आपने राजस्थान को अपराधों की राजधानी बना दिया है, आप सत्ता में बने रहने का हक़ खो चुके हैं।

https://twitter.com/DrSatishPoonia/status/1398105913299324930?s=19

इस मामले को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी मंत्री अधिकारी के द्वारा बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि रंजीता कोहली इस प्रकरण को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं और अपनी पार्टी के आला नेताओं को इस घटना के बारे में जानकारी दे चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post